तमिलनाडु के चेन्नई में एक फार्मेसी कर्मी के कोटक महिंद्रा बैंक खाते में शनिवार को अचानक 753 करोड़ रुपये जमा हो गए। इतनी बड़ी राशि का संदेश देखकर फार्मेसी कर्मी के होश उड़ गए। उसकी सूचना पर बैंक ने खाता फ्रीज कर दिया और कहा कि तकनीकी गड़बड़ी के चलते उसके खाते में इतनी बड़ी राशि जमा हो गई। *हाल के दिनों में तीसरा मामला। राज्य में हाल के दिनों में किसी आम व्यक्ति के बैंक खाते में कई सौ करोड़ रुपये जमा होने का यह तीसरा मामला है। एक दिन पहले ही तंजापुर में वीरा उदयपट्टी के गणेशन (29) ने कहा था कि उनके कोटक महिंद्रा बैंक खाते में 756 करोड़ रुपये आए थे। एक महीने पहले चेन्नई में एक कैब ड्राइवर राजकुमार के तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक में कुछ समय के लिए गलती से 9000 करोड़ रुपये जमा हो गए थे।
Posted inNational