कोडरमा
विधायक डॉ नीरा यादव ने किया प्रेस वार्ता
लचर बिजली व्यवस्था का किया विरोध
विधायक डॉ नीरा यादव ने कोडरमा स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि कोडरमा जिले में राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में नवनिर्मित अभियंत्रण महाविद्यालय बनकर तैयार है।अभियंत्रण महाविद्यालय के संचालन के संदर्भ में यह ज्ञात हुआ कि इसका संचालन पीपीपी मोड में किए जाने पर विचार किया जा रहा है।साथ ही ज्ञात हुआ कि संस्थान कोडरमा राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर को भी शामिल करने का प्रस्ताव किया गया है।कोडरमा जिला आर्थिक और सामाजिक दृष्टिकोण से अत्यंत ही पिछड़ा है।इस जिले में 80% आबादी पिछड़ी,अति पिछड़ी है और अधिक संख्या में यहां अनुसूचित जनजाति के लोग निवास करते हैं। बता दे की राजकीय पॉलिटेक्निक जिले का एकमात्र संस्थान नहीं है बल्कि यह कोडरमा जिले की एक पहचान है।एकीकृत बिहार में पूरे राज्य में मात्र दो ही पॉलिटेक्निक कॉलेज है, एक खनन संस्थान कोडरमा व दूसरा खनन संस्थान झरिया धनबाद। इस प्रकार यहां के नवनिर्मित अभियंत्रण महाविद्यालय एक राजकीय पॉलिटेक्निक कोडरमा का संचालन पीपीपी मोड में करने से यहां के पहचान खत्म हो जाएगी। नवनिर्मित अभियंत्रण महाविद्यालय और पूर्व से संचालित राजकीय पॉलिटेक्निक यहां के लोगों के भावना से भी जुड़ा है।इसे प्राइवेट संस्थान को भारत सरकार अपने स्तर से संचालन सुनिश्चित करें ताकि यहां के छात्र छात्राओं के हित में इसका संचालन हो सके। वहीं उन्होंने लचर बिजली व्यवस्था व होल्डिंग टैक्स का भी विरोध करते हुए कहा कि जिले में भाजपा सरकार के समय 24 घंटे बिजली मिलती थी लेकिन जबसे हेमंत सरकार आई है तब से लोगों को 6 से 8 घंटे बिजली मिलना मुश्किल हो गया है।वहीं होल्डिंग टैक्स के बेतहाशा वृद्धि का भी उन्होंने विरोध किया।उन्होंने कहा कि लोग पहले जितना होल्डिंग टैक्स देते थे उससे कई गुणा ज्यादा होल्डिंग टैक्स अब लोगों को देना पड़ रहा है। इस मौके पर कोडरमा के पूर्व सांसद रविंद्र राय भी मौजूद थे।