रामपुर प्रखंड के बड़का गांव वार्ड नंबर 5 में बिजली के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त स्लग—: सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लालू पटेल मौके पर जिला परिषद सदस्य ने बताया कि गांव में करीब 275 घर के करीब बिजली मात्र एक 63 केवीए के ट्रांसफार्मर पर जलता है ओवरलोड हो जाने के चलते बार-बार फ्यूज मार दे रहा है ट्रांसफार्मर भी काफी पुराना है और जर्जर क्षतिग्रस्त हो चुका है जिसके चलते गांव में लगी नल जल की टंकी भी नहीं चल पा रही है जिससे नल जल पर ही आश्रित रहने वाले कई घर पानी की समस्या से भी जूझ रहे हैं गांव में काफी घर प्रभावित है बिजली और पानी नहीं रहने के चलते गांव के लोग काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं लो वोल्टेज हो जाने के चलते रात में पंखा भी नहीं चल पा रहा है उम्र से ग्रामीणों का हाल-चाल है बेहाल है आज ग्रामीण के बीच में आकर बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों से बात कर समस्या से अवगत कराया जिसपर बिजली विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों के द्वारा कहा गया कि तत्काल गांव के ट्रांसफार्मर का निदान कर दिया जाएगा कहां पहुंचे जिला परिषद सदस्य से गांव की ग्रामीण जनता ने कई समस्याओं से और भी अवगत कराया गांव भी घूम कर दिखाया कई ऐसी समस्याएं हैं जो की बहुत ही जटिल है गांव में उसके लिए तत्काल संबंधित विभाग से बात कर गांव के समस्या दुरुस्त कर दिया जाएगा साथ में बड़कागांव पंचायत की सरपंच मीरा देवी, रवि रंजन कुमार, धनु कुमार, शिव कुमार सहित सैकड़ो बड़कागांव के ग्रामीण मौजूद रहे
Posted inBihar