ओबेदुल्लागंज
अमित श्रीवास्तव की रिपोर्ट
विदेशी नागरिकों को होटल में रुकवाना पड़ा भारी
पुलिस ने FIR किया दर्ज
बिना पुलिस को सूचना दिए विदेशी नागरिकों को होटल में रुकवाना एक होटल संचालक पर भारी पड़ गया…वही पुलिस ने होटल संचालक और मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। दरअसल मामला यह है कि ईरान के तीन विदेशी नागरिक जिसमे एक महिला और दो पुरुष है, वो औबेदुल्लागंज के होटल शिविन पैलेस में दो दिन दो रात रुके थे। होटल संचालक ने विदेशी नागरिकों के रुकने की सूचना पुलिस को नही दी। जबकि होटल में जब भी कोई विदेशी नागरिक रुकता है तो ऑनलाइन फार्म C भरना होता है और वीजा पासपोर्ट की कॉपी पुलिस को देनी होती है। पुलिस ने होटल संचालक ओमप्रकाश मालवीय और मैनेजर समीर खान पर एफआईआर दर्ज की गई है। वही पकड़े गए विदेशी नागरिकों में से दो पर चोरी और ठगी के मामले विदिशा के सिरोंज थाने में दर्ज है। पुलिस ने विदेशी नागरिकों को जेल भेज दिया है।