साउथ अफ्रीका ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की. शनिवार (7 अक्टूबर) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रनों से हरा दिया। साउथ अफ्रीका ने पांच विकेट पर 428 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 44.5 ओवरों में 326 रनों पर सिमट गई। * मार्करम ने केविन ओ ब्रायन का तोड़ा रिकॉर्ड । इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की जीत के सबसे बड़े हीरो एडेन मार्करम रहे।मार्करम ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए सिर्फ 49 गेंदों पर शतक जड़ दिया. यह ओडीआई क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे तेज शतक रहा।मार्करम ने आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन का 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।ओ ब्रायन ने 2011 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 50 गेंदों में शतक लगाया था. मार्करम ने 54 गेंदों पर 106 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और तीन छक्के शामिल रहे।