जतारा
प्रमोद झा की रिर्पोट
सभी धर्मों की बहनों से राखी बंधवाकर मनाते हैं रक्षाबंधन
बृजेंद्र वीरपुरा भी हर्षोल्लास से मनाते है रक्षाबंधन
दुनिया में भाई बहन का रिश्ता ऐसा होता है जो एक एहसास से जुड़ा होता है, जहां कभी-कभी राह चलते हुए, एक भाई को बहन मिल जाती है और एक बहन को भाई मिल जाता है… जब कोई इंसान किसी महिला की मदद करता है या हिफाजत करता है तो महिला उसे भईया कहकर सम्बोधित करती है…इस भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को बृजेंद्र वीरपुरा भी बड़े ही हर्षोल्लास से मनाते है, उनके द्वारा ग्राम वीरपुरा में जाति धर्म देखकर नहीं, बहनों का उनके प्रति स्नेह और सम्मान देखकर रक्षाबंधन मनाया जाता है… ब्रजेंद वीरपुरा अपने आप में एक अलग छवि बनाए हुए हैं उनके द्वारा जहां गांव के विकास पर ध्यान दिया जाता है तो वही रिश्तों पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है और इस भाई बहन के रिश्ते को वह कई वर्षों से निभाते चले आ रहे हैं और अपनी बहनों से राखी बंधवा कर उन्हें रक्षा का वचन देते हैं और समय आने पर उनके लिए तत्पर रहते है…