बाड़ी
रितिक जैन की रिपोर्ट
20 साल से अभी तक नहीं बन पाई सड़क
ग्रामीण खासा परेशान
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व में बताया था कि अमेरिका से अच्छी सड़कें मध्य प्रदेश की है…क्या यह बात सच है मध्य प्रदेश की सड़कें अमेरिका से अच्छी है? इस भाषण को लेकर हमारी टीम आज सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 2 विधानसभाओं के बीच के गांव भोजपुर उदयपुर क्षेत्र के अमरावत से लेकर भार गज को जोड़ने वाले रोड पर पहुंची…जिसको रोड कहीं नहीं सकते। यह पता नहीं चल रहा है कि गड्ढे में रोड है या रोड में गड्ढा। सीएम शिवराज सिंह चौहान आए दिन मंचों के माध्यम से भाषण देते हुए बताते हैं कि अमेरिका से अच्छी सड़कें हमारे मध्य प्रदेश में है लेकिन ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं कि जब इनके
क्षेत्र की सड़कें ही नहीं बन पा रही है तो हाईवे की उम्मीद ही नहीं कर सकते। अभी हाल ही में बना भोपाल जबलपुर मार्ग बनने के बाद क्षतिग्रस्त हो गया। उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई या फिर यह कह सकते हैं कि शिवराज सिंह सड़के तो बनवा देते हैं लेकिन आश्वासन नहीं देते कि कितने दिन सड़के चलेगी। यह हाल है हमारे मध्य प्रदेश की जहां उदयपुरा एवं भोजपुर विधानसभा की 18 किलोमीटर की सड़क 20 साल से अभी तक नहीं बन पाई है। वही अधिकारियों को भी इस सड़क के विषय में अवगत कराया जा चुका हैं। इतना ही नहीं यह सड़क मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह क्षेत्र के अंतर्गत आती है….फिर भी अभी तक नहीं बनी सड़क। अब देखना यह होगा क्या यह सड़क बन पाएगी या दोनों विधानसभा के विधायक सक्रिय होकर सड़क का निर्माण करवा पाएंगे या ग्रामीण होते रहेंगे परेशान I