अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज में नजर आएंगे पुटकी के संजय भारद्वाज। कंचन क्लब के फुटबॉल टीम के अध्यक्ष अशोक पासवान और बीसीसीएल कर्मी रवि पासवान ने फूल पहनाकर एवं मिठाई खिला कर संजय भारद्वाज को दी शुभकामनाएं। अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज में धनबाद के पुटकी निवासी संजय भारद्वाज ने भी अपने अभिनय के बल पर दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है, जी हां, फिल्म जगत में मौका मिलना किसी चुनौती से कम नहीं है, जहां लोग इसके लिए माया नगरी मुंबई में रहकर जिंदगी गुजार देते हैं वही धनबाद के छोटे से कस्बे पुटकी के संजय भारद्वाज अपने हुनर वह काबिलियत के बदौलत बॉलीवुड के अनेक जाने-माने सितारों के साथ काम कर चुके हैं। संजय भारद्वाज ने कहा कि वह पिछले 35 सालों से थिएटर स्टेज शो करते आ रहे हैं, वह 250 से ज्यादा थिएटर एवं 5000 से ज्यादा नुक्कड़ नाटक कर चुके हैं। संजय भारद्वाज ने अपने वक्तव्य में अपने गुरु मोहित झा का भी जिक्र किया है और उन्होंने यह भी कहा कि अगर मोहित झा नहीं होते तो आज मैं इस मुकाम पर नहीं पहुंच पाता। उन्होंने अपने कला एवं अभिनय की शुरुआत आरोही नाट्य मंच से किया है एवं ये इसके डायरेक्टर भी है। वर्ष 2016 में फिल्म एवं सीरियल जगत में अपने कदम रखें, वह सोनी टीवी के मशहूर धारावाहिक क्राइम पेट्रोल में बतौर अभिनेता काम कर चुके हैं,वर्ष 2019 में जानी-मानी भोजपुरी फिल्म’ बेटा होके त अइसन ‘में कॉलेज प्रोफेसर का किरदार बखूबी निभाया है और फिल्म मिशन रानीगंज में एक बड़े ठेकेदार एल. बी.उपाध्याय के किरदार में नजर आएंगे।उन्होंने बताया कि मिशन रानीगंज की पटकथा आज से 5 वर्ष पहले विपुल. के.रावत द्वारा लिखी गई थी इसका संवाद दीपक किंगरानी ने लिखा है उस समय स्वर्गीय जसवंत सिंह गिल,फिल्म के निर्देशक टीनू सुरेश देसाई पुटकी आए थे यहां उन्होंने कई जगह पर जाकर लोकेशन का मुआवजा भी किया था। बता दे कि यह फ़िल्म माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल के जीवन से प्रेरित है।श्री भारद्वाज इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए अपनी पत्नी उर्मिला प्रसाद को श्रेय देते हैं,संजय बताते हैं कि उनकी पहली पोस्टिंग बीसीसीएल के पी वी एरिया अंतर्गत कच्ची बलिहारी 10 /12 पीट कोलियरी में हुई थी वर्तमान में वह पी वी एरिया के ही भू संपदा विभाग में कार्यरत है। पी वी एरिया के श्रमिकों में इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह है श्री भारद्वाज के कच्ची बलिहारी के सहकर्मी रहे रामचंद्र सिंह, रामविलास राम, उदय कुमार, राजेश भारती,परविंदर, रामजन्म, राकेश पासवान, लालमोहन रजक आदि फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।उधर पी वी एरिया जी एम अरिंदम मुस्तफी समेत अन्य अधिकारियों ने भी भारद्वाज को बधाई दी है।
Posted inJharkhand