हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो तीन साल की बच्ची से रेप के बाद 9 महीने से फरार चल रहा था। आरोपी पर इसी साल जनवरी में पॉक्सो एक्ट के तहत बादशाहपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस का कहना था कि आरोपी को पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। क्योंकि ये पुलिस से बचने के लिए शातिराना तरीके से कदम उठा रहा था। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रेप को अंजाम देने बाद आरोपी गुरुग्राम से 400 किमी दूर मध्य प्रदेश के शहर में पैदल चलकर पहुंचा, ताकि पुलिस उसकी लोकेशन ट्रैस ना कर सके।
Posted inNational
गुरुग्राम – MP तक पुलिस से बचने के लिए 400 KM पैदल चला तीन साल की बच्ची से रेप का आरोपी
