रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सुधार पर जोर देते हुए भारत को स्थायी सदस्य बनाने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों की संख्या में विस्तार आम सहमति से होना चाहिए और उसमें शामिल किए जाने के लिए भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका स्वाभाविक दावेदार हैं। उन्होंने कहा कि ये देश वैश्विक मंच पर बड़ी भूमिका निभाने के सही मायने में हकदार हैं। पुतिन ने यह बात संवाददाता सम्मेलन में कही है। उनका यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के एक दिन बाद आया है।