जमुई के गिद्धौर क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी विकास विश्वकर्मा के 10 माह के पुत्र ऋषभ कुमार का रिश्ते के बाबा द्वारा झाड़ फूंक करने के बहाने अपहरण कर लिया गया था। इस अपहरण की घटना से जुड़ी गुत्थी को जिला पुलिस द्वारा गठित टीम के गिद्धौर थाना पुलिस के पदाधिकारी ने तकनीकी सेल की मदद व आपसी सूझबूझ से कांड का उद्वेदन कर दिया है।बता दे की रतनपुर निवासी विकास विश्वकर्मा ने अपने 10 माह के पुत्र ऋषभ के अपहरण की सूचना गिद्धौर थाना कांड संख्या 423/23 दिनांक 16/ 9/ 2023 को दर्ज कराया था।जिस पर गिद्धौर पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक एवं एसडीपीओ के निर्देश पर टीम बनाकर बिहार झारखंड, व बंगाल राज्य के हावड़ा से उक्त बच्चे की बरामदगी में को लेकर मामले की तफ्तीश करनी शुरू कर दी। इस अपहरण कांड से जुड़े मामले को लेकर थाना अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित कर अवर निरीक्षक नीरज कुमार,अनुज कुमार, सहायक अवर निरीक्षक उमेश प्रसाद, महिला सिपाही नीलू कुमारी, एवं तकनीकी सेल के पदाधिकारीयो द्वारा बिहार झारखंड राज्य के रांची पश्चिम बंगाल के आसनसोल ,कोलकाता हावड़ा में मोबाइल लोकेशन के आधार पर बच्चों की बारामदगी को लेकर छापेमारी की जाने लगी से जिसमें बच्चे के दूर के रिश्तेदार रांची निवासी तांत्रिक भूषण विश्वकर्मा के द्वारा झाड़ फूंक करने के क्रम बच्चे का अपहरण कर कहीं छिपा दिया गया। व पांच लाख बच्चे देने की एवज में भूषण विश्वकर्मा द्वारा मांग की जाने लगी। अपहरण मामले में 1 तांत्रिक भूषण मिस्त्री पिता रघुनाथ मिस्त्री ग्राम नेऊरी जिला रांची,2 दरोगा ठाकुर पिता बच्चू ठाकुर ग्राम चकबाजो जिला मुजफ्फरपुर, 3 खुशबू कुमारी पति संजीव कुमार ग्राम चकबाजो जिला मुजफ्फरपुर 4 गायत्री ठाकुर पति आमोद ठाकुर ग्राम सूरतपुर जिला वैशाली 5 अमोद ठाकुर पिताजी नंदन ठाकुर ग्राम सूरतपुर जिला वैशाली सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
Posted inBihar