जी हां 82वा स्थापना दिवस कल बुधवार को सीएसआईआर सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ माइनिंग एंड फ्यूल रिसर्च के सभागार ,धनबाद में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोल इंडिया के चेयरमैन P M प्रसाद के हाथों दीप प्रज्वलन के साथ।कार्यक्रम शुरू हुआ । पी एम प्रसाद ने अपने अभिभाषण में देश और खनन उद्योग के विकाश में सिमफर की भूमिका और योगदान पर फोकस किया जैसे ग्रीन माइनिंग पेस्ट फिलिंज्ञानी, फ्लाई ऐश से खदानों की भराई जैसे मुद्दों की बात कही C I M F R के डायरेक्टर अरविंद कुमार मिश्रा ने अपने अभिभाषण में प्रयोशाला का योगदान, कोविड 19, और चंद्रयान जैसे क्षेत्रों में सिंफर की अहम भूमिका बताई । इस मौके पर सेवानिवृत पदाधिकारियों, कर्मचारियों,विभिन्न प्रतियोगिताओं जो की सिंफर में आयोजित हुए थे, के विजेताओं और सिंफर में सेवा दे रहे लोगो को पुरस्कृत और सम्मानित किया गया प्रस्तुत है सहयोगी अनुराग के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के सिंफर से
Posted inJharkhand