धनबाद – चाहे जितना भी कर लो तरक्कीऔर बन जाओ मॉडर्न लेकिन कविता और कवि के बिना हर महफिल है फीकी।

धनबाद – चाहे जितना भी कर लो तरक्कीऔर बन जाओ मॉडर्न लेकिन कविता और कवि के बिना हर महफिल है फीकी।

जी हां साहित्य और कविता की महता काम न हो जाए इसलिए हमारा प्यारा हिंदुस्तान साहित्य संस्था , जो कि एक अखिल भारतीय संस्था है की धनबाद इकाई ने धनबाद में किया एक विराट कवि सम्मेलन संस्थापक निर्दोष जैन,संस्थापक रिंकू जैन, और संरक्षक मीना बंधन व कपिल जैन की मेजबानी में आयोजित इस विराट कवि सम्मेलन की शोभा बढ़ाने छंदाचार्य डाo रामनाथ साहू ननकी के साथ साथ डाo कविता विकाश विलास छंदा महालय , छतीसगढ़ी की पूरी टीम हास्य कवि सुनील वर्मा ,कवियत्री प्रतिमा सेठ, तुलसिविश्वास चंदन प्रजापति राष्टीय कवियत्री मीना बंधन जैसे अनेक कवि और कवियत्री की उपस्थिति ने विराट कवि सम्मेलन को भव्य और गौरवमई बना दिया इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि राष्टीय कवि राजपाल यादव ने अपने अंदाज से लोगो का भरपूर मनोरंजन किया बांसुरी की ओर तबले की धुन और हरमोनियम की लय सुर ताल और कविता की ऐसी गंगा प्रवाहित हो रही थी जिसमे स्नान करते लोग नही थक रहे थे देखिए पंकज सिन्हा और अनुराग के साथ newz India ki यह प्रस्तुति और हो जाइए मंत्र मुग्ध आप भी

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *