राज्य समेत पड़ोसी राज्य झारखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण दामोदर नदी समेत अन्य नदिया उफान पर हैं। जिस कारण पंचेत एंव मैथन डैम का जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।जिसके बाद डीभीआरआरसी की देख-रेख में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे मैथन डैम का जलस्तर 487.40 फीट एंव पंचेत डैम का जलस्तर 414.80 फीट रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। जिसके बाद ऐतिहातन मैथन डेम से 30 हजार एंव पंचेत से 60 हजार क्यूसेक जल छोड़ा गया। वही मैथन एंव पंचेत डैम से जल छोड़ने के मनोरम दृश्य का लुफ्त उठाने स्थानीय लोगो समेत सैलानी डैम क्षेत्र पहुँच रहे है। बता दे इसे पहले बीते सोमवार मैथन एंव पंचेत से करीब 1 लाख 30 हजार क्यूसेक जल निचले इलाकों में छोड़ा जा चुका है। हालाँकि प्रबंधन के अनुसार स्थिति पूरी तरह से सामान्य है। वही मैथन एंव पंचेत से बीते रविवार से ही भारी पैमाने पर जल छोड़े जाने के बाद राज्य के निचले इलाकों में ऐतिहातन हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इतने बड़े पैमाने पर जल छोड़ने के बाद दामोदर नदी के तटवर्ती एंव निचले क्षेत्र के सभी गांवों में जलमग्न होने की संभावना बढ़ गई है। जिसके बाद स्तिथी से निपटने के लिये तटवर्ती इलाके में प्रशासन सक्रीय है। डीवीसी सूत्रों के अनुसार स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
Posted inWEST BENGAL