शमशाबाद
बाबूलाल यादव की रिपोर्ट
देवपुर धाम की महिमा निराली
पूरी होती यहां सभी मनोकामना
न्यूज इंडिया 24 की टीम मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की सिरोंज तहसील के देवपुर धाम पहुंची। साथ ही वहां पर बताया जाता है कि बाबा विश्वनाथ भोलेनाथ का बहुत प्राचीन काल के त्रेता युग में बाबा बैजनाथ धाम की स्थापना की गई थी।
वही न्यूज इंडिया 24 की टीम के कोऑर्डिनेटर बाबू लाल यादव ने द्वारकाधीश मंदिर के अध्यक्ष श्री विनय सिंह यादव जी से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि हमारा देवपुर धाम प्राचीन काल त्रेता युग में यहां पर देवताओं के द्वारा ज्योतिर्लिंग की स्थापना की थी। साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे देवपुर धाम विश्वनाथ धाम के नाम से जाना जाता है और लाखों वर्ष पुराना है। यहां पर समाज के सैकड़ों अलीशान मंदिर बने हैं । आगे बताया कि धर्म भूमि देवपुर धाम में यादव समाज का भी बहुत बड़ा विशाल मंदिर बना है और इसमें द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्ण विराजमान है। वही उन्होंने बताया कि यह मंदिर संपूर्ण यादव समाज के सहयोग से बनवाया गया है। यह मंदिर करोड़ों रुपए की लागत से बनवाया गया है। इस देवपुर धाम के मंदिर बाबा भोलेनाथ एवं द्वारकाधीश के मंदिर पर जो भी भक्त यहां दर्शन करके कुछ मांगते हैं तो उनकी मनोकामना पूरी होती है।