अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस सांसदो , विधायक समेत नेताओं ने सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर केंद्र सरकार के खिलाफ़ दिल्ली के राजघाट में एकत्र हो कर पश्चिम बंगाल के लिए मनरेगा और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए धन राशि आवंटन में कमी का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इसी क्रम में राज्य भर में पंचायत स्तर में केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रतिवाद सभा का आयोजन किया। बाराबनी विधानसभा अंतर्गत सालानपुर प्रखंड तृणमूल कांग्रेस के सौजन्य से 2 अक्टूबर गाँधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई एवं प्रखंड के 11 पंचायतों में तृणमूल कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान देन्दुआ आंचलिक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष मनोज तिवारी की अध्यक्षता में नकडाजोड़िया स्तिथ देन्दुआ पंचायत कार्यालय के समीप स्थानीय महिला एंव पुरुषों के मौजुदगी में प्रतिवाद जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की सुरुआत राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रधांजलि अर्पित कर, कड़े स्वर में केन्द्र सरकार की निंदा की गई। मनोज तिवारी ने सभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस की दिल्ली आंदोलन की व्याख्या करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार की कड़े स्वर में निंदा करते हुए, जनविरोधी करार दिया। आज भाजपा की सरकार से गरीब अपना आवास , रोजगार, योजना मांग रहे है। पर ये पूंजीवादी केंद्र सरकार गरीबों के पैसे को अमीरों को लुटाने में लगी है। पार्टी सुप्रीमो सह राज्य मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एवं सर्वभारतीय तृणमूल कांग्रेस महासचिव को हज़ारों मनरेगा मज़दूर के साथ जंतर मंतर पर धरना देने पर विवश होना पड़ा। उन्होंने कहा यह लड़ाई जनता गरीब और मज़दूर वर्ग के हित के लिए है, केंद्र सरकार को मनरेगा और आवास योजना का बकाया राशि भुकतान करना ही होगा। मौके पर देंदुआ पंचायत प्रधान शुप्रकाश माजी समेत समस्त तृणमूल कांग्रेस कर्मी व मज़दूर उपस्थित थे।
Posted inWEST BENGAL