जी हां मौका था 2nd अक्टूबर दिन सोमवार का धनबाद के सराय ढेला स्थित एक होटल के सभागार में रीजेंट एकेडमी टीम जो की वैसे विद्यार्थियों को, जिनकी पहुंच बड़े बड़े शिक्षण संस्थाओं तक नहीं हो पाती हैं किसी न किसी अभाव में , उनको ढूंढ कर अंग्रेजी भाषा में बोलना भाषण देना, वार्तालाप करना, जैसी स्किल को न सिर्फ सीखता बल्कि उन्हें competitive level पर दक्ष भी करता है जिससे वे अपना भविष्य बना सके , आज बापू और लाल बहादुर शास्त्री के तस्वीरों पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर जाने माने कवि कवियत्री और मुख्य अतिथि दिलीप सिंह उपस्थिति में मनाया बच्चों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन , जीवन से जुड़े दृष्टांत बता कर बच्चों को भी प्रेरित किया की वे उनके जैसा बने कवि वृंद की कविताओं ने कार्यक्रम में मानो चार चांद लगा दिए संस्था के संस्थापक पवन पांडे जी सबको यथोचित सत्कार,सम्मान, और धन्यवाद ज्ञापन किया प्रस्तुत है सहयोगी अनुराग के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से
Posted inJharkhand