हर तरफ जहां बापू की जन्म उत्सव मनाया जा रहा है वही झाझा छाप पंचायत के बाबूकूरा गांव जो पहाड़ियों एवं सुदूर इलाकों में गुजर बसर कर रहे आदिवासियों ने बापू की जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर जिला परिषद प्रतिनिधि राकेश सिंह अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए वहां लोगों को संबोधित किया और कहा आदिवासी महिलाओं युवाओं से अपील की सरकारी योजनाओं का पूर्ण रूपेण ले लाभ लेने का प्रयास करें इस कार्यक्रम का अध्यक्षता वार्ड सदस्य मैरी पुष्पलता हासदा ने किया और उन्होंने बताया अभी भी हमारा आदिवासी समाज को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका है हमारे गांव में पेयजल की गंभीर समस्या है हम आदिवासी समाज को पानी पीने के लिए कुएं का सहारा लेना पड़ता है हमारे इस गांव में सरकारी योजना से अगर पांच चापाकल या जल नल का कार्य कर दिया जाए तो पेयजल की भी समस्या खत्म हो जाएगी इसी प्रकार से आवास योजना का लाभ मात्र दो ही व्यक्ति उठा सकें हमारे यहां राशन कार्ड की भी समस्या बना हुआ है कई बार हम सभी लोग ऑनलाइन फार्म भरे हैं पर इसका लाभ अभी तक हमारे समाज को नहीं मिल सका इस कार्यक्रम में दिलीप मरांडी संतोष बेसरा मिताली हासदा मुकेश हसदा अरविंद हासदा राजेश टुडू मुन्ना हसदा सुरेश बेसरा राजकुमार हासदा मास्टर शामिल हसदा एवं दर्जनों संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे
Posted inBihar