आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर आयोजित हो रहे ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के तहत भगवानपुर पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र पांडे के द्वारा श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया गया। जहां भगवानपुर पंचायत भवन से होते हुए हनुमान मंदिर के रास्ते मुंडेश्वरी चौक, थाना चौक, जीप स्टैंड सहित अन्य कई चौक चौराहों के निकट श्रमदान किया गया। जहां पंचायत के मुखिया उपेंद्र पांडे ने कहां की आज 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती है। स्वच्छता को अपनाने के साथ-साथ गांधी जी ने स्वच्छ भारत की कल्पना की थी जो हम सभी को अपने गांव, टोला, मोहल्ला, प्रखंड को स्वच्छ करते हुए व रखते हुए महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने मे हम सभी अपना श्रमदान कर रहे हैं। ताकि महात्मा गांधी के सपनों को साकार किया जा सके वही मुखिया संघ अध्यक्ष श्री पांडे ने यह भी कहां की सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना चाहिए और श्रमदान कर अपने आसपास को स्वच्छ बनाने की भागीदारी देनी चाहिए। इस मौके पर पंचायत सेवक एकादशी राम, स्वच्छता पर्यवेक्षक गोलू पांडे, राजेश दुबे ऊर्फ मटरू बाबा, ओमप्रकाश तिवारी, धनंजय बिंद, मुन्ना चौधरी, दिनेश कहार, चंदन शर्मा, देव मुनी राम,महेंद्र धोबी, रमेश शाह, सहित जिविका कर्मियों व स्वच्छता कर्मियों ने हांथो में झाड़ू लेकर मंदिर परिसर के समीप रोड की सफाई किया। इस मौके पर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत मुखिया सह मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र पांडे ने ग्रामीणों से शपथ दिलाते हुए कहां की सभी शपथ लें कि अपने-अपने घरों तथा आसपास सफाई पर विशेष ध्यान देंगे। सफाई को अपनी आदतों में शामिल करना जरूरी है। सफाई अभियान में शामिल लोगों को खुले में शौच जाने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया और लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों के चारों तरफ साफ सफाई जरूर रखें ताकि गंदगी कोसों दूर रहे और स्वच्छ के साथ-साथ स्वस्थ रहें। इस सफाई अभियान में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
Posted inBihar