आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती है. साथ ही देश भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 118वीं जयंती के उपलक्ष्य में झरिया के चिल्ड्रन पार्क में झरिया नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। कांग्रेस नेताओं ने महात्मा गांधी जी के आदमकद प्रतिमा व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया। कांग्रेस के नेताओ ने कहा कि कहा कि महान विभूतियों के जीवन के आदर्श हमारे लिए मार्गदर्शक हैं। इनके आदर्शो को अपने जीवन में उतारना ही इसके मूल में है। गांधीजी ने सत्य और अहिंसा के बल पर देश को आजादी दिलाने का मार्ग प्रशस्त किया। लाल बहादुर शास्त्री के दृढ़ संकल्प ने ही स्वाभिमानी, आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया और देश को एक दिशा दी। आज का भारत देश इन महापुरुषों की प्रेरणाओं का प्रतिफल है।
Posted inJharkhand