विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत व अमेरिका के रिश्तों में गर्मजोशी की बात करते हुए कहा कि मैं जिसकी बात कर रहा हूं, वह वास्तव में एक अलग भारत है। यह वह भारत है, जो चंद्रयान-3 मिशन को पूरा करने में सक्षम है। यह वह भारत है, जो सबसे शानदार जी-20 सम्मेलन आयोजित करने में सक्षम रहा। इसने उन लोगों को गलत साबित किया, जिन्होंने कहा था कि हम 20 देशों को एक साथ नहीं ला पाएंगे। यह कोविन वाला भारत है, जिसने कोविड-19 महामारी के दौरान दिखाया कि वह न सिर्फ अपने लोगों की देखभाल कर सकता है, बल्कि दूसरे सैकड़ों देशों की मदद भी कर सकता है। भारत में सबसे तेजी से 5जी सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। आज अगर भारत के कदमों में ऊर्जा है, आवाज में आत्मविश्वास है, तो इसके कई कारण हैं। यह 10 साल की कड़ी मेहनत का नतीजा है। ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां हमारी क्षमताएं दोगुनी या तिगुनी हो चुकी हैं। सेलिब्रेटिंग कलर्स ऑफ फ्रेंडशिप कार्यक्रम में जयशंकर ने कहा, जी-20 की सफलता अमेरिकी सहयोग के बिना संभव नहीं थी। जब चीजें अच्छी होती हैं, तो हमेशा मेजबान को श्रेय मिलता है। यह उचित भी है, लेकिन इस समूह के सभी सदस्य देश आयोजन की सफलता के लिए काम नहीं करते, तो ऐसा संभव नहीं था।
Posted inNational