ईस्ट बसुरिया के रंगुनी पंचायत के मल्लाह बस्ती के स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में डिप बोरिंग कर पानी बेचने और इसके कारण जलस्तर नीचे जाने की शिकायत पुलिस से किया है। स्थानीय लोगों ने दिए आवेदन में कहा है कि लक्ष्मण निषाद अंजली देवी, राहुल कुमार सिंटू कुमार सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं और डिप बोरिंग से पानी बेचते हैं। जिसके कारण मल्लाह बस्ती का जल स्तर नीचे गिर गया है और मल्लाह बस्ती का चापानल सुख गया है। लोगों ने आरोप लगाया है कि लक्ष्मण निषाद लोगों को धमकाता है कि झूठे केस में फंसा देगा। वही स्थानीय लोगों के शिकायत पर लक्ष्मण निषाद ने कहा कि पानी बेचने का आरोप गलत है। मैं अपने जमीन पर बोरिंग किया हूं और कुछ लोगों को पानी देकर मदद ही कर रहा हूं। कुछ लोग नही चाहते कि लोगों को पानी दूं। और इसलिए अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। रंजीत प्रसाद ने बताया कि मल्लाह बस्ती में अवैध डिप बोरिंग के कारण जलस्तर गिर गया है। चापानल सुख गया है। पहले भी शिकायत की गई थी लेकिन कोई करवाई नही हुआ जिसके कारण समस्या विकराल रूप ले रही है। शनिवार को ईस्ट बसुरिया पुलिस से लिखित शिकायत की है। संजय निषाद ने बताया की मल्लाह बस्ती के जल संकट को लेकर पुलिस से लेकर स्थानीय टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को भी अवगत कराया गया था। लेकिन कोई कारवाई नही किया गया। लोग अवैध डिप बोरिंग कर अवैध पानी का व्यवसाय चला रहे हैं। जिसके कारण मल्लाह बस्ती में जल संकट उत्पन्न हो गया है। शिकायत करने वालों में रंजीत प्रसाद, संजय निषाद, मुकेश मल्लाह, महेश निषाद, कैलाश मल्लाह, कमलेश कुमार, रंजीत कुमार, रामू कुमार निषाद, विक्की कुमार, रोहित कुमार, सूरज कुमार, रवि निषाद, संतोष साव, सागर कुमार, आशीष कुमार आदि शामिल हैं।
Posted inJharkhand