कतरास – कतरास स्टेशन पर झाड़ू लगाकर विधायक ढुल्लू महतो ने दिया स्वच्छता का सन्देश

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए गए देशव्यापी स्वच्छ भारत अभियान के तहत बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कतरास स्टेशन में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का सन्देश दिया। विधायक के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी झाड़ू लगाकर सफाई अभियान चलाया। विधायक ने स्टेशन के सफाई कर्मचारी भाइयों को माला पहनाकर सम्मानित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से अपील की है कि रविवार सुबह 10 बजे स्वच्छता के लिए एक घंटा समर्पित करें।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि स्वच्छ भारत देश के सभी परिवारजनों की सामूहिक जिम्मेदारी है और इस दिशा में जनभागीदारी का हर प्रयास बहुत महत्वपूर्ण है। महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देशभर में जगह-जगह कई केंद्रीय मंत्री, सांसद विधायक व भारतीय जनता पार्टी के हरेक कार्यकर्त्ता स्वच्छता भारत अभियान में हिस्सा लें रहे हैं । मौके पर मुख्य रूप से भाजपा कतरास मंडल भरत शर्मा, महेश पासवान, हरेंद्र सिंह, कुंदन सिंह ,बबलू बनर्जी, रविंद्र विजन, हुलास यादव, बबलू बर्मन, बलवीर सिंह, सीमा पांडे, विजय पासवान, उषा पटवा, लक्ष्मी देवी, रामकुमार साहू, डॉ रंजीत कुमार सिंह, प्रदीप मिश्रा, विक्की कुमार, उमेश प्रसाद, सनी कुमार राम, महेंद्र राम, सुरेश राम, निलेश कुमार राम व अन्य शामिल थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *