आज पुरे देश में आज स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश के विभिन्न जगहों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है एक कदम स्वच्छ की ओर बढ़ाते हुए प्रेस क्लब आफ जामुड़िया की ओर अखलपुर स्वस्थ्य केन्द्र मे एक सफाई अभियान के साथ इनके सभी जगहों पर विलिचिग पाउडर का भी छिड़काव किया गया इस मौके पर प्रेस क्लब आफ जामुड़िया के सचिव हरि घोष ने कहा कि आज हमारे इस क्लब के सहयोग से इस स्वस्थ्य केन्द्र के परिसर में एक सफाई अभियान चलाया गया है जहां हमारे सदस्यो के द्वारा इस इलाके के आसपास जितने भी जंगल झाड़ हटाया गया है इसके अलावा सभी जगहों पर झाड़ू मार कर साफ़ सफाई किया गया है क्योंकि यहां पर इलाज कराने के लिए दुर दुर से लोग आते है ओर जीस तरह से डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है उसका एक कारण यह भी है कि अपने आसपास इलाकों को हम सही रूप से साफ़ नही रखते है अगर हम अपने इलाके को हमेशा साफ सथुरा रखेंगे तो इससे बहुत हद तक बचाव किया जा सकता है ओर आने वाले समय मे इस तरह का हमारा समाजिक मुलक कार्य हमेशा जारी रहेगा । उन्होंने कहा कि आज ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया इसके साथ ही साफ सफाई भी की गई ताकि कल यहां पर आने वाले मरीजों को एक साफ सुथरा माहौल मिल सके इसके साथ उन्होंने कहा कि आज यह पूरा दिन उनका यह कार्यक्रम जारी रहेगा वह कुछ स्कूलों में भी जाएंगे और खासकर क्लासरूम के सफाई पर विशेष ध्यान देंगे जहां पर बच्चे बैठकर पढ़ते हैं ताकि उनको एक साफ सुथरा माहौल मिल सके जहां पर वह शिक्षा ग्रहण कर सकें इस मौके पर कोषाध्यक्ष अध्यक्ष शिवराम पाल सह कोषाध्यक्ष दिलीप साव टोनी अंसारी रजत कवि सुबल सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Posted inWEST BENGAL