झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति के तत्वाधान में चितरपुर प्रखंड के सौराडीह में सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से खतियानी भाषा संघर्ष समिति के तेज तर्रार वक्ता पूजा महतो और बेबी महतो सहित अन्य मौजूद रहे।इस दौरान सैकड़ों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पूजा महतो ने कहा की प्रचुर खनिज संपदाओं से धनी राज्य के वासिंदे आखिर गरीब क्यों है इससे जागरूक होकर समझने की जरूरत है।इन्होंने कहा की झारखंडी जनता अपनी भाषा,संस्कृति के साथ प्रेम करें और राज्य में ऐसा सरकार बनाएं जो स्थानीय लोगों के हक अधिकार को समझते हुए नियोजन नीति बनाए।इसी से राज्य के लोगों की तकदीर और तस्वीर बदलना संभव हो। वहीं बेबी महतो ने कहा की आगामी चुनाव में माटी की बात करने वाले जयराम दादा को राज्य की बागडोर सौपी जाए जिससे हर झारखंडी अपने अधिकार के साथ आत्मसम्मान की जिंदगी जी पाए।
Posted inJharkhand