झरिया के पाथरडीह मे चल रही बीसीसीएल कोल् वाशरी मैं बन रही दो नई वशरियो मैं रुकने का नाम नही ले रही हेरा फेरी का खेल।बताते चले कि कुछ दिन पहले आर के कंस्ट्रक्शन के अंदर श्याम इंडस्ट्रियल दुर्गापुर से आई दो ट्रेलर से करीब 120 पिश छड़ चोरी का मामला हुआ था जिसमे तत्काल आर के कंस्ट्रक्शन के अधिकारियों द्वारा लिखित आवेदन पर दोनों ट्रेलरों के चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई थी,महज़ उसके कुछ ही दिन बाद ये ताजा मामला सामने आया है जिसमे की श्याम इंडस्ट्रियल से ही पाथरडीह वाशरी मे पेटी कॉन्ट्रेक्ट पर काम कर रहे मेरिट टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड मैं छड़ आया था जिसमे की घोर अनियमतायें बरती गई गाड़ी बिना गिनती एवम कांटा वजन कराए बिना ही कंपनी के अन्दर ले जाया गया और दूसरे दिन पुनः उसे बाहर वजन के लिए भेजा गया,वही सी आई एस एफ गेट मैं भी गाड़ी को अंदर जाने एवम पुनः लोडेड गाड़ी को बाहर जाने की इजाजत मिल गई, इस तरह के खेल मै कहि न कही संदेह खड़ी करती हैकि आखिर ये बिना कांटा स्लीप के,गाड़ी अंदर गया कैसे,और किसके कहने पर,मैरिट टेक्नोलॉजी इंडिया लिमटेड कंस्ट्रक्शन के अधिकारियों बिना कांटा कराए,बिना जांच के अपने अंदर लिया कैसे,पूरे एक दिन ,रात रखने के बाद आखिर दोबारा उसे कांटा कराने की आवयकता क्यो आ पड़ी,cisf गेट पर लोड गाड़ी बाहर जाने के लिए स्वीकृति कैसे मिली, इन सभी सवालों को जानने के लिए जब मैरिट टेक्नोलॉजी के अधिकारियों से बात करने का प्रयाश किया गया तो उनके कार्यालय मैं ताला लटका हुआ मिला,कोई कुछ बोलने को तैयार ही नही,
Posted inJharkhand