मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड स्थित फुटबॉल मैदान में राजपूताना टाइगर स्पॉटिंग क्लब के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में बेेलहर ने अदलपुर को 1-0 से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया . फाइनल मैच का उद्घाटन इस्पात मंत्रालय भारत सरकार के पूर्व सलाहकार सदस्य बिपुल सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल में किक मारकर शुभारंभ किया। निर्धारित एक घंटे के इस मैच में मध्यांतर के पूर्व दोनों ही टीम एक भी गोल नहीं कर पाई । मध्यांतर के बाद बेलहर टीम के तेज तर्रार खिलाड़ी प्रदीप कुमार ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए अदलपुर के विरुद्ध एक गोल दाग कप पे कब्जा जमा लिया. मुख्य अतिथि बिपुल सिंह ने कहा कि यहां प्रतिभा खिलाड़ियों की कमी नहीं है । प्रतिभा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर तरह से सहयोग करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि खेल से समाज विकसित होता है ।खेल की भावना से भाईचारा और सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहता है । मुख्य अतिथि ने बेलहर टीम को विजेता ट्रॉफी व अदलपुर की टीम को रनर ट्रॉफी प्रदान किया। जबकि मैच में बेस्ट स्ट्राइकर का अवार्ड अदलपुर के पप्पू कुमार को मुख्य अतिथि बिपुल सिंह व भलार के राज आनंद को चंचल सिंह ने पुरस्कृत किया ।
Posted inBihar