कृषि कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन हड़ताल
विभाग में दिया जा रहा त्राहिमाम का संदेश
बिहार कृषि कार्य समिति पूर्वी चम्पारण इकाई के बैनर तले, अपनी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार को जिला कृषि कार्यालय परिसर में हड़ताल पर जमे हुए हैं। इस आशय का एक ज्ञापन डीएओ चंद्रदेव प्रसाद को भी कार्य समिति के सदस्यों ने दिया है। कृषि समन्वयकों के हड़ताल पर जाने की अगुआई जिला इकाई के कार्य समिति सदस्य कामेश्वर सिंह, प्रमोद कुमार ठाकुर, उमेश वर्मा, प्रेमचंद मिश्रा व मोहम्मद जियाउद्दीन कर रहे हैं। मांगों में कृषि समन्वयकों का ग्रेड पे 2800 से उत्क्रमित करते हुए तकनीकी एवं प्रोफेशनल योग्यता के अनुसार ग्रेड पे 4600 रुपया करने, बीएओ के पद पर प्रोन्नति का कोटा 33 प्रतिशत करने व सीधे नियुक्ति में उम्र सीमा में छुट, तथा गुणवतापूर्ण कार्य के लिए लैपटॉप, मोटरसाइकिल व ऑपरेशनल व्यय के रुप में 4000रुपया प्रति माह देना आदि शामिल है। यहां बताते चलें कि जिले में नया बहाली लेकर कुल 127कृषि समन्वयक कार्यरत हैं जिसमें 121हड़ताल पर हैं।हड़ताल के तीसरे दिन विभागीय सभी कार्य बाधित है, जीरो टॉलरेंस नीति धराशाई हो गई है….विभाग में त्राहिमाम का संदेश दिया जा रहा है एवं विभाग काफी प्रेशर में है, आज कृषि निदेशक एवं कृषि सचिव के द्वारा वार्ता के लिए पांच सदस्यीय टीम को आमंत्रित किया है एवं वार्ता जारी है…