केंद्र सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल के लोगों को 100 दिनों के काम का बकाया भुगतान न करने व उन्हें वेतन से वंचित करने के खिलाफ और तृणमूल कांग्रेस के द्वारा दो और तीन अक्टूबर को दिल्ली मे होने वाले आंदोलन के समर्थन मे तृणमूल कांग्रेस नें निकली बाइक रैली। यह बाइक रैली पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बहुला ग्राम पंचायत इलाके स्थित परासकोल के पद्मावती मंदिर से शुरू होकर हरिपुर के राम सीता मंदिर मे आकर समाप्त हुई।इस बाइक रैली के बाद तृणमूल कांग्रेस के द्वारा एक विरोध सभा का आयोजन किया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या मे तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्त्ता और समर्थक मौजूद रहे। इस मौके पर पांडवेश्वर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष कृत्रि मुखर्जी, बहुला ग्राम पंचायत के उप प्रधान बीर बहादुर सिंह, छोड़ा ग्राम पंचायत के प्रधान राम चरित पासवान, हरिपुर ग्राम पंचायत के उप प्रधान टीनू लाल रुईदास, उत्तम मिर्धा, प्रदीप पोद्दार, सुदर्शन सिंह आदि सहित तमाम तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्त्ता एवं समर्थक उपस्थित थे.इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के नेताओं नें कहां कि बंगाल मे सौ दिन काम करने वाले लोगों का पैसा केंद्र सरकार के द्वारा रोक दिया गया है जिसके खिलाफ तृणमूल कांग्रेस दो और तीन अक्टूबर को दिल्ली मे आंदोलन करेंगी।जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अभिषेक बनर्जी सहित कई सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे। जिस दिन दिल्ली मे तृणमूल कांग्रेस के द्वारा आंदोलन होगा उस दिन बंगाल के सभी पंचायतो मे केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा।
Posted inUncategorized