मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन! आज लायंस क्लब गोविंदपुर के द्वारा “आओ चले गांव की ओर ” के तहत गोविंदपुर प्रखंड के तिलावनी ग्रामीण क्षेत्र में एक मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन कियागया, जिसमें नस एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ लायन डॉक्टर प्रसुन्ना आनंद ,स्त्री रोग विशेषज्ञ , लायन डॉक्टर श्वेता सच्ची एवं जनरल फिजिशियन लायन डॉक्टर शशी भूषण सिंह ने अपना महत्वपूर्ण सेवा एवं योगदान दिया! इस कैंप में नस एवं हड्डी का जांच, स्त्री रोग से संबंधित जांच एवं सभी प्रकार के जेनरल बीमारियों की जांचके साथ ही साथ नयन दीप अस्पताल के सौजनय से नेत्र जांच ,गोविंद हॉस्पिटल के सौजन्य से यूरिक एसिड जांच एवं डॉक्टर शशी भूषण सिंह के सहयोग से शुगर की जांच की व्यवस्था की गई थी !यह अपने आप में लाइंस क्लब का अब तक का सबसे बड़ा मेगा हेल्थ कैंप था जिसमें लगभग छह प्रकार की सेवाएं एक साथ विलकुल मुफ्त उपलब्ध हुई! इस कैंप में लगभग 102 मरीजों की जाँच कीगई, एवं मुफ़्त दवाओं का वितरण भी किया गया! आज का कैंप वयूतपति क्लासेज ,सेन्टर में लगाया गया, इसके डायरेक्टर सोनू सर का इस कैंप को सफल बनाने में बहुत हीं महतवपूर्ण योगदान रहा! इस कैंप को सफल बनाने में अध्यक्ष लायन डॉ. आर.के.शर्मा, के.डीएन.आजाद,संदीप विश्वकर्मा, राजेश जायसवाल, इसा शमीम,अमीत कुमार, ओम प्रकाश सिंह, सहदेव जी,अरविन्द शर्मा, प्रमोद सर एवं छात्रों का भरपुर सहयोग रहा! क्लब अध्यक्ष ने सवों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया!
Posted inJharkhand