कैमूर। गुरुवार को कैमूर जिले के भभुआ शहर में राज्यव्यापी आंदोलन हेतू बिहार राज्य डाटा इंट्री ऑपरेटर के बैनर तले कैमूर जिले में पदस्थापित कार्यरत प्रोग्रामर, डाटा इंट्री ऑपरेटर, आईटी ब्यॉय, ग्लर्स की बडे पैमाने पर बैठक हुई। यह बैठक कैमूर जिले के भभुआ शहर के जिला कृशि कार्यलय के समीप शिव मंदिर चबूतरे पर आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता अभिषेक पाण्डेय और व संचालन आनंद मोहन चौबे ने की। बैठक में मौजूद रहे कर्मियों द्वारा सरकार से मांग किया गया। कर्मियों द्वारा मांग किया गया कि बेल्ट्रॉन के माध्यम से सरकार के विभिन्न विभाग, कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों को विभागीय संविदा नियोजन करते हुए संबंधित विभाग या क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर मानदेय आदि का भुगतान सुनिश्चित करें। साथ ही कर्मियों ने मांग किया कि बेल्ट्रॉन के माध्यम से कार्यरत कर्मियों के लिए सूचना प्रोधौगिकी संवर्ग नियमावली से आच्छादित करते हुए लैटरल इंट्री के तहत विभागीय समायोजन, राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाये। बैठक में हुस्न आरा, पूजा कुमारी, शम्भु शर्मा, सत्येंद्र कुमार सिंह, ब्रिजेश कुमार गुप्ता, शाहिल कुमार, प्रभात कुमार पाल, अजय कुमार, गौरव कुमार, सुमित कुमार, आशीश कुमार केशरी, अनवर अंसारी, चंद्रशेखर कुमार, मोतीलाल सिंह, दीपक कुमार, निशांत कुमार तिवारी, कमलेश यादव, मिथिलेश सिहं, अरविंद कुमार, संजय कुमार, रविशंकर, गोपाल, अभय कुमार, सत्यनारायण कुमार, समेत काफी संख्या में बेल्ट्रॉन के कर्मी मौजूद रहें।
Posted inBihar