उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में छत्तरमांडू स्थित टाउन हॉल में रजरप्पा किसान प्रोड्यूसर कंपनी के चतुर्थ वार्षिक आमसभा 2022-23 का आयोजन किया गया।इस दौरान अपने संबोधन में उपायुक्त ने महिला किसानों की तारीफ करते हुए कहां की जिस प्रकार से रजरप्पा किसान प्रोड्यूसर कंपनी की महिलाओं में आत्मविश्वास दिखाई दे रहा है उससे यह प्रतीत होता है कि अगर इस तरह की संस्थाओं की संख्या और भी बढ़ जाए तो समाज का विकास दोगुनी गति से होगा।उपायुक्त ने कहा कि जब एक महिला पूरे घर को चला सकती है तो उनके लिए कंपनी चलाना कोई बड़ी बात नहीं है।उन्होंने जिले के विकास में सभी से मिलजुलकर कार्य करने एवं अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की।मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार ने अन्य महिलाओं को भी खुद के साथ जोड़कर समाज को विकास के दिशा में आगे ले जाने में अपना योगदान देने की अपील की।वहीं रजरप्पा महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड को आगे भी बेहतर कार्य करने के लिए बैंक लिंकेज के तहत 30 लाख रुपए का चेक उपायुक्त के द्वारा उपलब्ध कराया गया।
Posted inJharkhand