रानीगंज क्षेत्र के एगरा ग्राम पंचायत में आसनसोल के पूर्व मेयर व पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी नें बुधवार को पर्यटन दिवस के मौके पर रानीगंज के नारायणकुडी मथुरा चंडी का दौरा करने आए। श्री जीतेन्द्र तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 2017 में मैं जब आसनसोल नगर निगम का मेयर था और उस दरमियां इस अंचल को विकसित करने के लिए हेरिटेज के लिए तत्कालीन पर्यटक मंत्री गौतम देव यहां आए थे और उन्होंने घोषणा भी किया था। इस क्षेत्र को पर्यटक स्थल एवं धरोहर के रूप में स्थापित करने के जगह पर आज देख रहा हूं की मात्रा कागज पर धरोहर घोषित की गई है। वास्तविकता यह है कि इस क्षेत्र का विकास नहीं किया गया। आज पर्यटन दिवस के अवसर पर भी यहा आकर हम लोग देख रहे हैं की एक भी पर्यटक नहीं है। यह स्थल ऐतिहासिक स्थल है। यहां पर प्रिंस द्वारकानाथ ठाकुर ने प्रथम कोयला खान का उद्घाटन किया था। यह कोयला का जननी स्थल है लेकिन आज भी इस क्षेत्र को उपेक्षित रूप में रखा जाना गलत है। मैं आज यहां से राज्य सरकार से मांग करता हूं कि इस क्षेत्र को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करें क्योंकि लाखों लाख लोगों का आस्था इस अंचल से जुड़ा हुआ है। यहा पर पर्यटन का अपार संभावनाएं हैं
Posted inWEST BENGAL