तिसरा,बस्ताकोला क्षेत्र के गोलकडीह परियोंजना कार्यालय के समक्ष 5, 6 और 7 अक्टूबर को संयुक्त मोर्चा की ओर से आयोजित तीन दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रबंधन को चेतावनी दी गई थी मजदूरों के वेतन समझौता में अडंगा लगाने वाले अधिकारी संभल जाए नहीं तो आने वाले दिनों में अधिकारी के खिलाफ संयुक्त मोर्चा मजदूर आंदोलन करने के लिए विवस होंगे। मोर्चा के नेताओं ने कहा कि उच्च अधिकारीगण और प्रबंधन मिलकर नहीं चाहता है कि मजदूरों का वेतन समझौता मजदूरो के हक और अधिकार में हों। एक तरफ अधिकारी और मजदूर मिलकर काम करने की बात कहते हैं और आज जब वेतन समझौता लागू हो गया तो कहां जा रहा है की यह गाइडलाइन का उल्लंघन है। ऐसी समझौता होने से मजदूरों का वेतन अधिकारी के वेतन के समान हो जाएगा। हम लोग वेतन समझौता लागू करने के लिए और हक लेने के लिए जो भी करना होगा,पीछे नहीं हटेगे। विरोध प्रदर्शन कारियों मे तुलसी रवानी नरेंद्र सिंह शिव शंकर महतो रंजन दास, प्रभाष सिंह, परमानंद यादव राकेश सिंहा, परमेश्वर मरांडी, सुभाष कुमार, हीरालाल गोराई,सुमन सिंह,दीलिप नाग, आदि थे। प्रदर्शन करने वालो में लाल और हरा झण्डा के समर्थक हीं ज्यादा दिखें, और मजदूर तमासे बीन की तरह तमासा दिखतें नजर आ रहें थें।
Posted inJharkhand