पटना : पिछले 6 वर्षों से बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (BTET) का आयोजन नहीं हो रहा है जिसका इंतजार 2017 से लाखों अभ्यर्थी कर रहे हैं। वहीं RTE Act के सेक्शन 23(1) में इस बात का जिक्र किया गया है कि प्रत्येक राज्य को वर्ष में एक बार शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन करवाना है। 2017 में उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार बिहार प्रारंभिक शिक्षा पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया था एवं इसमें इस बात का जिक्र हाई कोर्ट के केस नंबर 14221-2015 में किया गया है कि (BTET) के आयोजन न होने के कारण लाखों छात्र वंचित रह गए हैं। जिसको लेकर के सैकड़ो छात्रों ने बिहार शिक्षा विभाग के मुख्य अपर सचिव केके पाठक से न्याय की गुहार लगाई है। छात्रों का कहना है कि BTET का आयोजन जल्द से जल्द हो जिससे बिहार के लाखों विद्यार्थी को बीपीएससी (BPSC TRE- 2) में शामिल होने का मौका मिले।
Posted inBihar