मजदूरों के वेतन समझौता के विरोध अधिकारियों द्वारा कोर्ट में केस कर वेतन समझौता को रद्द करने या वेतन कम करने के विरोध मजदूरों द्वारा हड़ताल की घोषणा की गई है। इसके लिए बैठक किया जा रहा है। हड़ताल के लिए दिनांक 5, 6 और 7 अक्टूबर 2023 को तय हुआ है। बैठक में शामिल लोग:- दयाल महतो, मनोज कुमार मोदी, रविकांत गुप्ता, लगनदेव यादव, देवानंद राजभार, संतोष गोराई, हीरालाल कुम्हार आदि लोग मौजूद थे।
Posted inJharkhand
बरोरा – मजदूरों की वेतन समझौता के विरोध में।
