अलीगढ़
हर घर तिरंगा अभियान जारी
प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
अलीगढ़ के ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजनों की श्रंखला में हर घर तिरंगा अभियान जन जागरुकता संगोष्ठी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह समारोह का आयोजन किया गया. वही भारतीय जीवन बीमा निगम की कैरियर शाखा इसमें सहयोगी रही. बता दे की आयोजन में आर. ए. एफ. के कमांडेंट अजय कुमार शर्मा एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम कुंतैल, सुधा सिंह आदि अतिथियों ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलीट और माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया.इस अवसर पर आर ए एफ के कमांडेंट अजय कुमार शर्मा ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाना और उसमें सहभागिता करना गौरव के पल हैं.तिरंगे की आन बान शान में किसान, सैनिक और नौजवान अपना सर्वस्व न्योछावर कर देते हैं. उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन युवा पीढ़ी में नए जोश का संचार करेंगे और उन्हें यह समझाने में सफल होंगे कि है आजादी कितनी मुश्किलों से प्राप्त हुई है और इसका क्या महत्व है .वही उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि तिरंगे की आन बान शान के लिए प्राण प्रण से जुट जाएं और अपने क्षेत्र में रहकर ऊंचाइयों को अर्जित करें. साथ ही उन्होंने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को अपनी ओर से बधाई दी और कहा कि मेधा का सम्मान अमृत महोत्सव का सबसे बड़ा आयोजन है.