आज दिनांक 25/7/2023 मैथन डैम दामोदर घाटी निगम किसका निर्माण 1943 के बढ़ को देखते हुए किया गया था, डीवीसी भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय का कार्य करने बाली एक सरकारी संगठन है,जिसका मुख्यालय कोलकाता है , यह हैडेल पॉवर और थर्मल पॉवर दोनो को संचालित करती है, यह लगभग 25000 वर्ग किलोमीटर में फैले हैं,यह झारखण्ड और बंगाल के सीमा पर स्थित है, इस डैम से धनबाद जिला ही नही बंगाल को भी पेय जल आपूर्ति होता है। इसके अलावा यहां बिजली भी उत्पादन किया जाता है,इसका सबसे मुख्य कारण है धनबाद जिला और आस पास कोयला का उत्पादन है, हमारे देस में सबसे अधिक बिजली कोयला से ही बनती है । मैथन डैम जो की पर्यटकों को आकर्षित करती है, यहां पर्यटक अक्सर ग्रुप में पिकनिक मनाने आते हैं,और डैम में नहाना चाहते हैं हालांकि यहां अक्सर डूबने की घटना भी होता रहता है।
Posted inJharkhand