घनघरी बस्ती के रैयतों के आक्रोश सभा में पहुंचे भावी सांसद कॉमरेड जगदीश रवानी। बोकारो विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत घनघरी बस्ती में रेलवे प्रशासन द्वारा 24/09/2022 को आज ही के दिन सामान सहित रैयतों के घरों को अतिक्रमण के नाम पर रेलवे चौड़ीकरण के लिए बिना मुआवजा दिए जबरदस्ती तोड़ा गया था जिसके विरोध में आयोजित एक दिवसीय आक्रोश सभा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए धनबाद के भावी सांसद मार्क्सवादी युवा मोर्चा के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कॉमरेड जगदीश रवानी जी। घनघरी बस्ती के ग्रामीणों द्वारा श्री रवानी का जोरदार स्वागत किया गया इस बीच धनबाद का सांसद कैसा हो कॉमरेड जगदीश रवानी जैसा हो, रेलवे प्रशासन होश में आओ, ग्रामीणों पर अत्याचार करना बन्द करो, आदि नारे लगते रहे। जगदीश रवानी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की घनघरी बस्ती के रैयतों के साथ रेलवे प्रशासन एक तरफा कार्यवाही कर रही है जो बहुत ही दुर्भाग्य पुर्ण है मै इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं और मै कोशिश करूंगा की यहां के रैयतों को उचित हक और अधिकार मिले जिसके लिए मैं गटबंधन के विधायक और मंत्री से बात करुंगा। मौके पर लाल सेना के केंद्रीय सचिव श्री चैतु प्रसाद महतो, बोकारो जिला सचिव गयाराम शर्मा, सह सचिव भीम रजक,मासस नेता कलाम खान सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
Posted inJharkhand