धनबाद,सामाजिक संस्था केयर एंड सार्व फाउंडेशन द्वारा 40 मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर करने के बाद,आज सुबह 12:00 बजे धनबाद हीरापुर जे सी मलिक रोड स्थित e2e क्लासेस में कोचिंग क्लास शुरू किया गया जो दोपहर को 2:00 तक चला,आज का इस शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ संजय कुमार सिंह,HOD हिंदी विभाग और एग्जामिनेशन कंट्रोलर पीके राय कॉलेज धनबाद,एडवाइजर डॉक्टर धनंजय कुमार सिंह,डिप्टी डायरेक्टर, हायर एजुकेशन,झारखंड सरकार,उपेंद्र राय प्लस टू इंचार्ज प्राण जीवन अकैडमी धनबाद, जबकि रोटरी क्लब की ओर से चरण प्रीत सिंह,राजन गंडोतरा,रवि प्रीत सिंह सलूजा,कनव बाली,उपस्थित थे,आपको बता दे की रोटरी क्लब,धनबाद द्वारा 40 छात्र-छात्राओं को बैग और किट प्रदान किये,सबसे पहले आमंत्रित मुख्य अतिथि को सैंपलिंग देखकर स्वागत किया और साल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया उपस्थित अतिथियों ने मिलकर दीप प्रज्ज्वलित कर कोचिंग क्लास का शुभारंभ किये, सभी उपस्थित अतिथियों ने बारी-बारी से मंच को संबोधित किया,जबकि मंच संचालन घनश्याम दुबे ने किया। पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से
Posted inJharkhand