बिहार के गया जिला के मोहनपुर से बाराचट्टी तक 13 किलोमीटर मुख्य सड़क जो गया से बाराचटी जोड़ती है जो मोहनपुर प्रखंड से बाराचट्टी तक जाने में काफी मशक्कत की सामना करना पड़ता है जो अमित कुमार के द्वारा एक गठन किया गया जिसका नाम संघर्ष समिति मोहनपुर रखा गया इस गठन का मुख्य उदेश मोहनपुर से बाराचट्टी तक मुख्य सड़क जो 13 किलोमीटर आज 10 साल से अधूरा पड़ा है जो अमित कुमार ने बताया कि हम इस गठन को मजबूती के साथ और इस लड़ाई को आगे तक लड़ने का काम करूंगा अमित कुमार ने कहा मेरी मुख्य मांग हमारे क्षेत्र में सड़क और नैतानी नदी में पुल है जो नहीं रहने के कारण हमारे क्षेत्र इलाका के लोगों को काफी मशक्कत के सामना करना पड़ता है अमित कुमार ने बताया कि हमारे मां-बहन की अस्पताल ले जाने में रास्ते के चलते जो देरी होती है काफी दर्द के सामना करना पड़ता है अमित कुमार ने बताया कि हम अपने क्षेत्र के सांसद और विधायिका को कहते-कहते थक चुके हैं पर ना विधायिका सुनती है ना सांसद सुनते हैं
Posted inBihar