सोनो चुरहैत चरका पत्थर थाना सहित एस एस बी केंप जोड़ने वाली पुल लाखों आबादी/लोग हुए प्रवाभित, अब इस क्षेत्र के वासियों को जो मूलभुत सुविधाओं से वचिंत है कैसे आखिर केसें इन आम जनों का कार्य सम्भव हो पाएगा, आपात काल में डाक्टरों के पास जाना, मुख्यालय जाना, थाना जाना केसें सम्भव होगा, सरकार के गलत निति, शासन प्रशासन के मिलीभगत से बालु माफिया ने बालु उठाब में घोर अनिमिता वरती और अपनी मनमर्जी से बालु उठाब किया जो आज लोगो को यह देखने को मिला, कितने सामाजसेवियों ने विरोध धरना प्रदर्शन किया परंतु शासन प्रशासन मोन रहे, तेरह साल पुल का निर्माण समय हुआ और पुल की तेरहवी हो गई आखिर इसका जिम्मेदार कोन हैं और जिम्मेदारी आखिर लेगें कोन यह एक सबाल बन गया है अब प्रतिनिधि जन प्रतिनिधि घडयाली आंसु बहाएगें और जनता से वोट मांगेगें, लेकिन नुकसान तो जनता को ही होगा, मतलब यह पुल घतिग्रस्त होना एक मुदा बन गया है, अब नेता वोट लेने के लिए अपना ढफली बजाएगें, अब जनता इन नेताओं के झासें में आएगें और पुल ठिक मरमम्ती होने तक आस लगाएगें
Posted inBihar