सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कोयला तस्करों ने केंद्रीय जांच एजेंसियां और पुलिस प्रशासन को खुला चैलेंज देते हुए आसनसोल और धनबाद कोयलांचल से कोयला तस्करी सीजन तीन का शुभारंभ गुरुवार की रात से कर दिया। इस बार कोयला तस्करों ने कोयला तस्करी सीजन-तीन से रिकॉर्ड कमाई करने का दावा किया है। पश्चिम बंगाल के आसनसोल कोयलांचल से डानकुनी तक पूरे तामझाम से इसका कार्य शुरू हुआ। पहले ही दिन इसका रिस्पांस अच्छा रहा जानकारी के अनुसार पहले दिन करीब 40 ट्रकों से शुरू हुआ कोयला का अवैध कारोबार। इसके साथ दूसरे दिन का भी कारोबार ठीक ठाक रहा।जानकार सूत्रों के अनुसार अवैध कोयला तस्करी के इस सीजन में नया चेहरा कामता को लांच किया गया है। अवैध कोयला ले जाने के लिए 90 हजार प्रति ट्रक खुला डिस्को पेपर का रेट, जानकार सूत्रों ने बताया कि पूर्व योजना के अनुसार बारावनी थाना क्षेत्र में ही इसका कार्य शुरू हुआ। बाराबनी के आमडीहा इलाके को इसका केंद्र बनाया गया है। पहले से ही इलाके के विभिन्न सॉफ्ट कोक की फैट्रिररियों में हार्ड स्टीम कोयले का जमावड़ा कर रखा गया था। इनमें से कुछ कोयला अवैध कोयला खनन से आया था। कुछ कोयला चोरी से भी लाया गया था। पहले दिन करीब 40 ट्रकों पर इस अवैध हार्ड स्टीम कोयले की लदाई की गई। पुलिस तथा संबंधित अधिकारियों को गच्चा देने के लिए इन ट्रकों में नीचे अवैध हार्ड स्टीम कोयले की लदाई की गई। ऊपर से दो टन सॉफ्ट कोयला इन वाहनों पर लाद दिया गया। ताकि प्रथमदृष्टया लगे कि इन ट्रकों पर सॉफ्ट कोयले की लदाई की गई है। आसनसोल से डानकुनी तक एक ट्रक को सुरक्षित पहुंचाने के लिए अवैध परमिट या डिस्को पेपर जारी किया जा रहा है। इसके लिए प्रति ट्रक 90 हजार रुपये की वसूली की जा रही है। यह डिस्को पेपर इलाके में स्थित एक पेट्रोल पंप से ही जारी किया जा रहा है। पहले दिन की कमाई ठीक-ठाक रही। सूत्रों के अनुसार योजना के अनुसार पहले बाराबनी, जामुड़िया थाना इलाके से शुरू किया जा रहा है। इसके बाद पांडवेश्वर और अंडाल व सालानपुर थाना इलाकों से शुरू किया जायेगा। जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि जामुड़िया और बाराबनी क्षेत्र में पहले से ही कोयले का अवैध खनन चोरी-छिपे छिटपुट तरीके से हो रहा था।इसके बाद इसके क्षेत्र का विस्तार किया जायेगा। कोयला तस्करों के सिडिकेट के सदस्यों का दावा है कि यह कोयला लूट सीजन-तीन अन्य सीजन एक व दो से भी अधिक रिकार्ड कमाई करेगी।
Posted inWEST BENGAL