भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हांगझोऊ एशियन गेम्स के फाइनल में जगह बना ली है। 24 सितंबर को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से पराजित किया। मुकाबले में बांग्लादेश ने भारतीय टीम को जीत के लिए 52 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 8.2 ओवरों में हासिल कर लिया। भारत की ओर से जेमिमा रॉड्रिग्स मी सबसे ज्यादा 20 रनों की नाबाद पारी खेली। फाइनल में पहुंचने के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कम से कम सिल्वर मेडल जीतना सुनिश्चित कर लिया है। अब फाइनल मुकाबले में भारत का सामना श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता से होगा। भारत के ऐसे गिरे विकेट्स:- पहला विकेट – स्मृति मंधाना 7 रन दूसरा विकेट – शेफाली वर्मा 17 रन