सीधी से आशीष पाण्डेय की रिर्पोट कमर्जी पुलिस ने चोरी के आरोपी से 6 लाख रुपए का मशरूका बरामद कर पहुचाया सलाखों के पीछे। सोने चाँदी के जेवरात सहित 19 नग मोबाइल किये जप्त पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी सुश्री अंजूलता पटले व एसडीओपी महोदय चुरहट श्री विवेक कुमार गौतम के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कमर्जी उनि विशाल शर्मा के नेतृत्व में कमर्जी पुलिस द्वारा विगत दिनों हुई चोरी का मशरूका बरामद करते हुऐ आरोपियों को पहुचाया सलाखों के पीछे घटना विवरण थाना कमर्जी के 246/22 धारा 457.380 आईपीसी मे चोरी गया सोने चाँदी के जेवरात एवं मोबाइलों के पतासाजी के हर संभव प्रयास किये जा रहे थे जो जरिये मुखबिर सूचना मिली की एक व्यक्ति द्वारा सोने के जेवरात को विक्रय हेतु बोला जा रहा है जिस पर उस व्यक्ति को अभिरक्षा में लेकर पूछ तांछ की गई जो जुर्म स्वीकार किया जिसके बताये अनुसार मशरूका बरामद कर चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी अमित उर्फ पिंकू पिता हीरालाल सिंह चौहान उम्र 32 साल सा० उत्तरी करोदिया थाना कोतवाली सीधी तथा अमन सिंह चौहान उर्फ भोलू पिता अमर बहादुर सिंह उम्र 19 साल मा नौडिया थाना जमोड़ी के कब्जे से चोरी गया मशरुका 11 लाकेट सोने की छोटी एक मीडियम सोने की लाकेट. एक सेट झुमका सोने का, 4 सेट सोने की लाकेट बड़ी, एक नग मोहर सोने की, एक सेट चाँदी का पायल, एक चाँदी का जुड़ा, एक सेट चाँदी की करधन, एक वीवों की मोबाइल, दो रेडमी की, एक जियो कंपनी की सभी स्क्रीन टच एक लावा एक बिनको कीपैड तथा थाना कोतवाली में एक चोरी का भी इन्ही आरोपियों से खुलासा किया गया इन्हीं आरोपियों के द्वारा जिले के कई जगह से चोरी की गयी मोबाइल ओप्पों एक नग, सैमसंग 2 नग पैनासोनिक आई फोन सभी स्क्रीन टच, सैमसंग की की पैड 4 मोबाईले एवं एक जियो की कल 13 नग बरामद कर धारा 379 आईपीसी 41(1-4) सीआरपीसी में जप्त की गयी आरोपिगणों को गिरफ्तार कर जेआर पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। कुल जप्त मशरूका आरोपीगणों के कब्जे से मोबाइल, सोने चाँदी के जेवरात कुल कीमती 6. लाख रुपये की बरामदगी की गयी है।
Posted inMadhya Pradesh