कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव अमित कुमार महतो ने रामगढ़ उपायुक्त को एक ज्ञापन सोपा है।ज्ञापन में कहा गया है की जिला परिवहन विभाग में प्रतिनियोजन में कार्य कर रहे लिपिक और कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर कार्यरत बाबुओं के द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर भारी वाहन एवं अन्य चार पहिया वाहनों के कागजात की जांच के नाम पर कई वर्षों से अवैध वसूली की जा रही हैं।जिससे जनता त्रस्त है और ये लोग अकूत संपत्ति के मालिक बन रहें हैं जिनका हस्तांतरण के साथ इनकी भूमिका और संपति की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।ज्ञापन में कहा है की जिला परिवहन विभाग में घोर भ्रष्टाचार का आलम है हर काम का दाम तय है।साथ ही मांग किया है की गोंला क्षेत्र में इनलैंड पावर प्लांट,ब्रह्मपुत्रा प्लांट, रेलवे साइडिंग एवं भारत माला परियोजना में भारी वाहनों के द्वारा धड़ल्ले से ओवरलोडिंग किया जा रहा है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं घट रही हैं और बेकसूर लोगों की मौत हो रही है।
Posted inJharkhand