भाजपा धनबाद महानगर मंत्री श्रीमती पूनम देवी जी द्वारा परघाबाद बस्ती मे आयोजित कर्मा पर्व के उपलक्ष पर आज बतौर मुख्य अतिथी #भाजपा_नेत्री #श्रीमती_रागिनी_सिंह_जी सम्मिलित होने पहुंचे, जहा युवतियों के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत एवं सम्मानित किया गया। वहीं #श्रीमती_रागिनी_सिंह_जी ने उपस्थित लोगो को कर्मा पर्व पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं युवतियों के साथ पारंपरिक नृत्य का हिस्सा भी बनी। मौके पर मुखिये रूप भाजपा से राज किशोर जेना, साधन महतो, शिवांश श्रीवास्तव, रमेश दा, सरवन पंडित, चन्दन देय एवं भारी संख्या मे ग्रमीण उपस्थिति हुए रिपोर्टर सौरभ गिरी
Posted inJharkhand
धनबाद – भाजपा धनबाद महानगर मंत्री श्रीमती पूनम देवी जी द्वारा परघाबाद बस्ती मे आयोजित कर्मा …
