जामुड़िया – ईद मिलादुन्नबी उत्साह त्योहार को लेकर जामुड़िया थाना मे शांति समिति की बैठक

जामुड़िया – ईद मिलादुन्नबी उत्साह त्योहार को लेकर जामुड़िया थाना मे शांति समिति की बैठक

मुस्लिम समाज के हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश का त्योहार जश्ने ईद मिलादुन्नबी जुलुस उत्साह को लेकर शनिवार को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के जामुड़िया थाना की ओर से जामुड़िया थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस के अलावे इलाके के जनप्रतिनिधि, जश्ने ईद मिलादुन्नबी समिति के सदस्यगण सहित विभिन्न धर्मों के लोग उपस्थित रहे।बैठक में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकलने वाली जुलूस को लेकर भीड़भाड़ वाले स्थलों की पहचान व जुलूस के मार्ग की व्यवस्था पर विशेष चर्चा की गई। बैठक में मौजूद सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाएं। इस दौरान पुलिस अधिकारीयों ने सभी से सरकार के सभी नियमों का पालन करने पर जोर दिया। इनमें डीजे की ऊंची आवाज को कम करने बिना हथियार के जुलुस निकालने की बात कही गई। केवल एक धार्मिक झंडा रखने के साथ ही छोटे बच्चों को इस जुलूस से यथासंभव दूर रखने की हिदायत दी‌। वहीं जामुड़िया बोरो एक चेयरमैन सेख शानदार ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी सरकारी नियमानुसार के तहत नबी दिवास मनाया जाएगा और आसनसोल नगर निगम की ओर से हर जरूरत को पूरा किया जाएगा। इस शांति बैठक में जामुड़िया थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी के अलावा जामुड़िया ट्रैफिक गार्ड के प्रभारी प्रसन्नजीत मंडल, चुरुलिया फांड़ी के प्रभारी शीतल नाग सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। इनके अलावा जामुड़िया बोरो एक के चेयरमैन शेख शानदार, वार्ड नंबर तीन के पार्षद अब्दुल हाउस, वार्ड नंबर दो के पार्षद वार्ड श्रावणी मंडल,तृणमूल कांग्रेस महिला ब्लॉक अध्यक्ष राखी कर्मकार,चुरूलिया पंचायत प्रधान प्रदीप मुखर्जी,ब्लॉक कर्माध्यक्ष अनिमेष बनर्जी,बब्लू पोद्दार,आलोक दास,मोहम्मद फरीद अंसारी,मो मिंटू अंसारी,हाफ़िज़ सनाउल्लाह,कैप्टन इम्तियाज अंसारी, मोहम्मद नौशाद जर्रा,मोहम्मद महमूद आलम आदि मौजूद थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *