सिमुलतला
धूमधाम से मनाया गया 13वीं स्थापना दिवस
उत्तसवी रहा सांस्कृतिक कर्यक्रम
सूबे के मुखिया का स्वप्नदर्शी योजना सिमुलतला अवासीय विद्यालय अपने शिक्षण संस्थान का 12 वर्ष सफलतापूर्वक पूरा करने के उपलक्ष्य पर 13वें स्थापना दिवस मंगलवार को उत्तसवी माहौल में धूम धाम से मनाया गया….जिसमें बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों एवं अतिथियों ने शिरकत किया। इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यकर्मों से दर्शक दीर्घा से खूब तालियां बटोरे। वही स्थापना दिवस समारोह का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार सरकार के अपर मुख्य शिक्षा सचिव दीपक कुमार सिंह, माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार, विद्यालय संस्थापक प्राचार्य डा शंकर कुमार, सहित अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इससे पूर्व छात्रों ने विद्यालय गान की प्रस्तुति दी। वही अतिथियों को मंचासीन होते ही छात्रा ने तिलक लगाये,वहीं प्राचार्य डा राजीव रंजन एवं उप प्राचार्य सुनील कुमार द्वारा पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर उनका अभिवादन किया गया। साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा रंजन एवं संचालन उपप्राचार्य श्री कुमार द्वारा की गई…वहीं संस्थापक प्राचार्य डा कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं एक शिक्षक के साथ एक छात्र भी हूं, आप परीक्षा परिणाम में की सफलता मात्र पर जश्न मनाएंगे तो अहंकार का भाव होगा। शिक्षा के साथ चरित्र,अनुशासन एवं विनम्रता की आवश्यकता है।आप चरित्रवान बने अपने समाज एवं देश को बेहतर नेतृत्व दें। इसी परिकल्पना के साथ इस विद्यालय की स्थापना की गई है।