अखिल भारतीय नौसैनिक शिविर के लिए टीम प्रशिक्षण के लिए 20 दिवसीय एनसीसी शिविर 22 सितंबर 10 अक्टूबर 23 तक पतरातू झारखंड में शुरू हुआ है।यह शिविर पतरातू में ओपी जिंदल आईटीआई सामुदायिक कॉलेज में आयोजित किया जा रहा है।अखिल भारतीय नौसैनिक शिविर एक राष्ट्रीय स्तर का एनसीसी शिविर है जो देश में सर्वश्रेष्ठ नौसेना एनसीसी प्रशिक्षण निदेशालयों को सम्मानित करने के लिए हर सालआयोजित किया जाता है।इस वर्ष एनसीसी बिहार एवं झारखंड निदेशालय की नेवी टीम को प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी 1 झारखंड नेवी यूनिट एनसीसी रांची को दी गई है।1 झारखंड नेवी यूनिट एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट एसके अवस्थी ने बताया कि पिछले साल विशाखापत्तनम में आयोजित प्रतियोगिता में निदेशालय ने कुल मिलाकर छठा स्थान हासिल किया था जिसमें टीम ने 12 पदक और 1 ट्रॉफी हासिल की थी।इस वर्ष टीम की नजर भारत में प्रथम स्थान पर है।प्रशिक्षण गतिविधि में कुल 2 नौसेना अधिकारी और 10 भारतीय नौसेना कर्मचारी शामिल हैं।
Posted inJharkhand